मंजिल की जगह शमशान पहुंचा रहा यह National Highway, अब तक छीनी हैं कई जिंदगियां
Friday, Jan 17, 2025-03:26 PM (IST)
बनिहाल(बिलाल वानी): कुछ दिन पहले ही यातायात के लिए खोले गए बनिहाल बाईपास पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मंजिल पर पहुंचाने की जगह इस हाईवे पर सफर करने वाले शमशान पहुंच रहे हैं। इस फोरलेन हाईवे पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार खतरनाक साबित हो रही है।
यह भी पढ़ेंः ‘चावल, चीनी तक नहीं बचा’, ठंड के कहर के बीच बिना घर के कैसे रहेगा परिवार
बनिहाल कस्बे को बायपास करते हुए खारपोरा से रेलवे स्टेशन बनिहल के बीच ढाई किलोमीटर लंबे बनिहाल बाईपास पर पिछले कई दिनों से वाहन चालकों की अंधाधुंध रफ्तार के कारण कम से कम चार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं में पांच पैदल यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं घायल हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः मौसम को लेकर बड़ी Update, वैष्णो देवी सहित इन जगहों पर भारी बर्फबारी, जानें आगे का हाल
यातायात अधिकारियों और गैर सरकारी संगठन बनिहाल स्वयंसेवकों ने मोटर चालकों से सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से गाड़ी चलाने से बचने की अपील की। लोगों ने अधिकारियों से फोरलेन हाईवे के विभिन्न स्थानों पर पैदल यात्रियों के लिए फ्लाईओवर ब्रिज और सर्विस रोड बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः EPFO Members को मिलेगा बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here