Jammu के इस जिले में पाया जा रहा दहशत का माहौल, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
Tuesday, Mar 11, 2025-05:30 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू के कठुआ को नाजाने किसकी नजर लग गई है। हाल ही के दिनों में कठुआ के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बता दें कि पहले कठुआ में 5 मार्च को शादी समारोह में शामिल हुए 3 लोग अचानक गायब हो गए थे। बाद में इन तीनों की लाश बरामद हुई। इस बिलावर हत्याकांड ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः इस Hospital में Admit होने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं आपको झेलनी न पड़े परेशानी
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कठुआ में 2 लोगों के शव बरामद हुए थे। इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इन दोनों की गला घोंट कर हत्या की गई है। ऐसे में अब तक कठुआ में 5 लोगों की हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में घटा दर्दनाक सड़क हादसा, 3 ने तोड़ा दम, कई घायल
वहीं ताजा मामला जो चर्चा का विषय बना हुआ है कि कठुआ के ही 2 नाबालिग लड़के पिछले कई दिनों से लापता हैं। परिजनों का कहना है कि वे बकरियां चराने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। ये दोनों युवक 27 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे। इनकी पहचान दीना उर्फ दिनू (15) पुत्र स्वारू, निवासी हार्डो मुठी, राजबाग और उसका रिश्तेदार रहमत अली (12) पुत्र माखन दीन, निवासी भांबरवान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः Alert! इस Scheme के नाम पर हो रहा Fraud, साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका
इस मामले में डी.आई.जी. शिव कुमार ने परिवार से मुलाकात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द ही दोनों युवकों को ढूंढ लिया जाएगा। साथ ही पुलिस टीम को भी अपने काम में तेजी लाने सहित कई निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Session : डेलीवेजरों के मुद्दे पर BJP का Walkout, Deputy CM ने कर दिया बड़ा ऐलान
वहीं अब यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कठुआ में हो रही इन हत्याओं का चक्कर क्या है। इन हत्याओं का और 2 नाबालिग बच्चों के गायब होने का कोई लिंक तो नहीं है। कहीं यह कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं है? खैर इन सवालों का जवाब पुलिस बड़ी ही मुस्तैदी से ढूंढ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नाबालिग युवकों के मामले में जल्द ही कोई सुराग हाथ लग सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here