Samba: चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, पहले घर में पी शराब, फिर ले उड़े कैश

Saturday, May 11, 2024-02:34 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : घगवाल के मुठ्ठी कलां इलाके में सूने घर में अज्ञात चोरों में धावा बोल दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने पहले तो घर में बैठ कर शराब पी, फिर उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें अलमारी का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया। चोरी की वारदात घगवाल थाना क्षेत्र के मुठ्ठी कलां की है। मिली जानकारी के मुताबिक घगवाल थाना क्षेत्र के मुठ्ठी कलां गांव के रामपाल शर्मा जम्मू में काम करते हैं, उनका परिवार भी उनके साथ जम्मू में रहता है और शनिवार और रविवार को वह घर आते हैं। हालाकि की उनका भाई घर की देखभाल करता है, लेकिन बीती रात चोरों ने घर को दावा बोल दिया था और चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात हो आजम दिया है। पूरे घर में तबाही मचाई गई है। वहीं सुबह जब रामपाल का भाई घर में चक्कर लगाने आया तो घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। 

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः चुनाव आयोग के PDP से वहीद पर्रा को नोटिस जारी करने पर बोलीं  Mehbooba Mufti

PunjabKesari

 वहीं पुलिस को  मामले की सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच करना शुरू कर दी है। वहीं मकान मालिक रामपाल शर्मा ने बताया कि यह चोरी बीती रात की हुई है और चोर बेखौफ होकर घर में चोरी कर रहे थे। चोरी के दौरान कमरे के अंदर से शराब की दो बोतल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि हमारे घर में कोई शराब नहीं पीता है, ये शराब की बोतलें भी उन चोरों की हैं जिन्होंने बेखोफ होकर घर पर पहले शराब पी है, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अलमारी से लगभग 30,000 के करीब नकदी ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया है। वहीं इलाके में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से पुलिस के लिए भी एक मुसीबत से बन गई है, जिससे चोरों का पता लगाना काफी मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ेंः  J&K मौसम  Update: क्षेत्र में इन दिनों होगी बारिश व बर्फबारी,  भूस्खलन की चेतावनी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News