बेखौफ चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया निशान, लाखों की चोरी
Sunday, Sep 15, 2024-06:01 PM (IST)
जम्मू : कुंजवानी में स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए के मोबाइल फोन और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Kathua में आतंकियों व सैनिकों के बीच मुठभेड़ शुरू
दुकान के मालिक राकेश कुमार के अनुसार वह रोजाना की तरह गत रात 9 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। देर रात को चोरों ने दुकान के शटर तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले दुकान के सी.सी.टी.वी. कैमरे को तोड़ा। इसके बाद दुकान से लगभग 14 मोबाइल फोन, लैपटॉप, डी.वी.आर., 5 हजार रुपए नकद ले गए। राकेश कुमार ने बताया कि लगभग 1 लाख 70,000 रुपए का सामान चोरी हुआ है।