3 महीने बाद फिर खुलने जा रहा माता मचैल का दरबार, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

4/11/2024 6:39:28 PM

किश्तवाड़ (अजय): किश्तवाड़ के पाडर मचैल में स्थित मां चण्डी के दरबार के किवाड़ तीन महीनों के बाद फिर से 13 अप्रेल को श्रधालुओं के लिए खुल जाएंगे। ज्ञात रहे कि एक परंपरा तहत सर्दियों में हिमपात के बीच हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद मदिंर के किवाड़ बंद कर दिए जाते हैं, जबकि इसमें जांस्कार के निवासियों द्वारा स्थापित मां चण्डी की चांदी की मूर्ती को मचैल गांव में बने काठ के छोटे मंदिर में ले जाया जाता है। जहां पर तीन महीने रखने के बाद बिसाखी के पर्व पर इस मूर्ती को फिर से मुख्य मंदिर में ले जाया जाता है जहां पर पूजा-अर्चना के बाद भक्कतों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं। इस दिन मचैल में पूरी तरह से मेले जैसा माहौल होता है और स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा देश के विभिन्न भागों से मां चण्डी के भक्त माता के दरबार माथा टेकने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ेंः Good News: श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए अहम खबर, इन बैंक शाखाओं से होगा रजिस्ट्रेशन


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News