Kathua पुलिस को मिली कामजाबी, लाखों रुपए की हैरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

4/25/2024 7:22:24 PM

कठुआ: जिला पुलिस प्रमुख शिवदीप सिंह जम्वाल के निर्देश पर कठुआ पुलिस द्वारा नशे के व्यापर के खिलाफ चलाए जा रहे स्पैशल अभियान ‘ऑपरेशन संजीवनी’ के तहत कठुआ पुलिस ने बड़ी मात्रा में हैरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने तीन नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः आगजनीः गेहूं के खेत में आग लगने से हड़कम्प, देखते ही देखते कई एकड़ फसल जलकर सवा

मिली जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि चार नशा तस्करों ने बड़ी मात्र में अपने पास हैरोइन की खेप रखी हुई है और भाग्थाली इंडस्ट्रीयल एरिया के नजदीक हैरोइन के व्यापार में संलिप्त हैं। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. मुख्यालय मंजीत सिंह की देखरेख में कठुआ के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजय सिंह चिब के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भाग्थाली के नजदीक नाका लगाकर आने-जाने वालों की जांच करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस को 284.41 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। इन नशा तस्करों की पहचान शरीफ उर्फ बुल्ली पुत्र बशीर अली निवासी मुकेरियां, भाग हुसैन उर्फ भागा पुत्र तेग अली निवासी मुकेरियां तथा मसकीन अली पुत्र सुरम अली निवासी मग्घर खड्ड कठुआ के रूप में हुई है। जबकि चौथा तस्कर भाग निकलने में सफल हो गया, जिसकी पहचान गुलजार अहमद उर्फ लाहू पुत्र बशीर अहमद निवासी सरोर बड़ी ब्राह्मणा वर्तमान में वाजिरू चक तहसील बिश्नाह जम्मू के रूप में हुई है। पुलिस टीम इस फरार नशा तस्कर की खोज कर रही है।

इस मामले में पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News