Breaking News: Kathua के इस इलाके में मिला पाकिस्तानी गुबारा, मचा हड़कंप

Wednesday, May 01, 2024-06:37 PM (IST)

हीरानगर :  कठुआ जिले में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांव पंजग्राईं और शेरपुर क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया है। यह गुब्बारा पाकिस्तानी झंडे के रंग जैसा है। इसका आकार विमान जैसा है और पी.आई.ए. लिखा है। हालांकि, इसके साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन पाकिस्तान से गुब्बारा पंजग्राईं में आने से खुफिया एजैंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Akhnoor Crime: चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइकों के साथ 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः अनंतनाग-राजौरी: मतदान की तारीख बदलने से PDP व  NC में रोष, चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप

हीरानगर के शेरपुर चौकी के अंतर्गत पड़ते गांव पंजग्राईं में गुब्बारा बुधवार करीब 12 बजे नर्सरी में पड़ा नजर आया। लोगों ने उसे देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुब्बारे को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। इलाके में पहले भी इस तरह के पाकिस्तानी गुब्बारे मिलते रहे हैं। कठुआ और सांबा जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है। जिला मुख्यालय से महज 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News