3 कुख्यात ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कुर्क की लाखों की संपत्ति
Tuesday, Apr 23, 2024-09:38 AM (IST)
जम्मू/श्रीनगर: ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए अवंतीपोरा पुलिस ने 3 कुख्यात ड्रग तस्करों की 3 दोमंजिला आवासीय इमारतों को कुर्क कर लिया है। ड्रग तस्करों की पहचान शब्बीर अहमद पर्रे, मंजूर अहमद बट्ट तथा इश्फाक अमीन बट्ट सभी निवासी चेरसू के तौर पर हुई है तथा इनकी कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत 71 लाख 58 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस.एक्ट) 1985 धारा 68-ई. एवं 68-एफ.(1) के तहत की गई।
पुलिस द्वारा की गई जांच एवं पूछताछ के दौरान उक्त संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। पुलिस जांच के दौरान प्रथम दृष्टया इस बात का खुलासा हुआ था कि यह संपत्ति ड्रग तस्करों द्वारा नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी के माध्यम से कमाई गई धनराशि से अर्जित की गई थी। फिलहाल उक्त सभी आरोपी एन.डी.पी.एस. एक्ट से संबंधित मामलों में जम्मू की कोट भलवाल जेल में बंद हैं।