Kashmir News:चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की संपत्ति बरामद, 3 गिरफ्तार

4/7/2024 6:22:39 PM

गांदरबल : जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को जिले के गुंड थाने में तजामुल हुसैन नामक एक व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत में कहा गया कि गत 21 व 22 मार्च की मध्यरात्रि के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति उसके रेस्तरां के ताले तोड़कर अंदर जा घुसे। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके रेस्तरां से एक पॉवर जैनरेटर, 2 इन्वर्टर यूनिट, ट्रांसफार्मर, कॉफी मशीन, ग्रिलर व टोस्टर, गैस स्टोव, गैस सिलैंडर, बर्तन तथा इलैक्ट्रिक केबल जैसी वस्तुएं चुरा ली गईं तथा वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे तथा अन्य कई वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

ये भी पढ़ेंः- Election 2024: PDP ने खोले पत्ते, इन तीन सीटों से उम्मीदवार घोषित

ये भी पढ़ेंः- Breaking News: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा, 2 बसों सहित आपस में टकराई कई गाड़ियां

गुंड थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा तकनीकी सहायता एवं सूत्रों से हासिल गुप्त जानकारियों के आधार पर कुछ संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस प्रक्रिया में एक संदिग्ध इरशाद अहमद निवासी नानिनारा सुंबल को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान उसने अपराध में सम्मिलित होने की बात को स्वीकार करते हुए पुलिस के समक्ष अपने अन्य साथियों की पहचान का भी खुलासा किया। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए इरशाद द्वारा नामित फिरोज अहमद एवं मोहम्मद सलीम दोनों निवासी नानिनारा सुंबल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर नानिनारा, सुंबल एवं अन्य कई स्थानों से चुराई गई लाखों रुपए की संपत्ति बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने इन आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त एक टाटा मोबाईल वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है तथा इसमें कुछ और गिरफ्तारियों के अलावा चोरी की संपत्ति की बरामद होने की उम्मीद है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News