टूटा रिकॉर्ड, साल के पहले 3 महीनों में इतने श्रद्धालुओं ने किए श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन

Wednesday, Apr 03, 2024-10:43 AM (IST)

श्रीनगर: इस साल के पहले 3 महीनों (जनवरी से मार्च) में 19 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटड़ा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें :  कठुआ में पुलिस और गैंगस्टरों की मुठभेड़ में 1 Gangster ढेर, PSI भी हुआ शहीद

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस साल जनवरी से मार्च तक 19 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए जबकि पिछले साल इसी अवधि में 18,33,266 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार के दर्शन किए थे। पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इस साल 77,838 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के भवन के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में क्रमश: 5,24,184, 4,14,432 और 8,94,650 श्रद्धालुओं की तुलना में इस साल जनवरी में 6,16,609, फरवरी में 4,32,925 और मार्च में 8,61,570 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में मां के दरबार के दर्शन किए हैं।

यह भी पढ़ें :  पुलिस ने लश्कर आतंकी माड्यूल का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

वर्तमान में प्रतिदिन 25 से 35 हजार के आसपास श्रद्धालु माता देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंच रहे हैं और 9 से 17 अप्रैल तक नवरात्र के दौरान और मई के मध्य में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस साप्ताहांत में करीब 40 से 45 हजार के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘आगामी दिनों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं।'


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News