Jammu News: क्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, मौके पर हुई की मौ*त

Friday, May 10, 2024-02:37 PM (IST)

जम्मू ( मुकेश ) : जिला जम्मू के सीमावर्ती इलाके आर.एस. पुरा के गांव कोटली ग्लाबाना में एक व्यक्ति के क्रेने के चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पैदल चल रहा व्यक्ति बिजली का ट्रांसफार्मर उठाने वाली क्रेन द्वारा हिट करने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपजिला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि पुरानचंद पुत्र मनीराम निवासी कोटली गल बन अपने खेतों की तरफ जा रहा था कि रास्ते में वह सामने से आ रही क्रेन से टकरा गया। इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चौट आई थी।

ये भी पढ़ेंः Jammu में अक्षय तृतीया पर भक्तों में भारी उत्साह, शोभायात्रा में 'जय श्री राम' के नारों से गूंजा वातावरण


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News