Jammu पुलिस की सख्त कार्रवाई, कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार
Wednesday, Jul 09, 2025-09:44 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने बिश्नाह इलाके के एक कुख्यात नशा तस्कर शौकत अली (पुत्र हसन मीर, निवासी सकिंदरपुर कोठी, बिश्नाह) को पीआईटी-एनडीपीएस (PIT-NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जिला जेल उधमपुर में भेज दिया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए डिवीजनल कमिश्नर जम्मू से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त किए, जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, शौकत अली के खिलाफ पहले से ही कई FIR दर्ज हैं, और वह लगातार इलाके के युवाओं को नशा सप्लाई करके समाज को बिगाड़ रहा था।
पुलिस ने बताया कि शौकत अली पहले भी कई बार एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आकर फिर से नशे के धंधे में लिप्त हो जाता था। समाज को नुकसान पहुंचाने वाली उसकी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने पीआईटी-एनडीपीएस (PIT-NDPS) जैसे सख्त कानून के तहत कार्रवाई की। यह गिरफ्तारी थाना बिश्नाह की पुलिस टीम ने एसएचओ की अगुवाई में की, जो एसडीपीओ आर.एस.पुरा और एसपी हेडक्वार्टर जम्मू की देखरेख में थी।
स्थानीय लोगों ने जम्मू पुलिस की इस कार्रवाई की खूब सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। जम्मू पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह नशा तस्करी के खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है और समाज खासकर युवाओं को इस खतरे से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो वे आगे आकर पुलिस को सूचना दें, ताकि इस जहर को जड़ से खत्म किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here