Jammu पुलिस की कड़ी कार्रवाई, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

Tuesday, Jul 08, 2025-08:26 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने घरोटा इलाके में तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह कार्रवाई कंगर मोड़ (कारगिल कॉलोनी) के पास की गई, जहां पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी बरामद की है।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में लगभग 15 से 20 क्विंटल खैर की लकड़ी भरी हुई थी, जिसे बिना किसी वैध कागजात के व्यावसायिक उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया और इस संबंध में वन अपराध रिपोर्ट (Forest Offence Report) दर्ज की है। साथ ही, मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंगलों की अवैध कटाई और लकड़ी की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की कोई गतिविधि दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News