Jammu के डोगरा चौक पर जमकर हंगामा, पुलिस व बस ड्राइवर-कनेक्टरों में भिड़ंत, देखें मौके की तस्वीरें

Saturday, Jul 05, 2025-03:22 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच जम्मू शहर के डोगरा चौक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। लेकिन आज इस चेकिंग के दौरान ई बस और कठुआ रूट की बस को रोकने पर जमकर बवाल हो गया। यह बवाल तब और बढ़ गया जब इसी बहस के दौरान सब-इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने की बात सामने आई।

सूचना के अनुसार, नौआबाद थाने के अंतर्गत आने वाले एक सब-इंस्पेक्टर ने ई बस के ड्राइवर से कागज मांगे। ड्राइवर के पास जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने उस बस का चालान काटना शुरू किया। इस पर ई बस के ड्राइवर और कनेक्टर ने पुलिस के साथ बहस करनी शुरू कर दी।

इसी बीच कठुआ रूट की बस के ड्राइवर से भी कागजात मांगे गए, लेकिन उसने भी बवाल मचा दिया। यात्रियों का कहना है कि उन्हें बस के आने का लगभग एक घंटे से इंतजार था और जब बस आई तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस और बस के ड्राइवर-कनेक्टरों के बीच खूब बहस हुई। बस कनेक्टरों का कहना था कि जम्मू में चल रही कई बसों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। 

इसी बहस के दौरान सब-इंस्पेक्टर की बोलेरो गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने की बात सामने आई, जिससे विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने इस बात की वजह बताई और कठुआ रूट की बस का चालान भी किया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्री भी परेशान दिखे और कुछ ने पुलिस पर बसों को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया। सुरक्षा एजेंसियां कह रही हैं कि चेकिंग यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जरूरी है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News