Kathua में बारिश व आंधी तूफान से गुल रही बिजली, कई स्थानों पर गिरे पेड़

Sunday, Jul 07, 2024-05:15 PM (IST)

कठुआ : गत देर रात आई आंधी तूफान और बारिश ने लोगों का काफी नुकसान किया है। बारिश व तूफान के चलते गत देर रात से कई इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआऊट रहा। हालांकि कठुआ शहर के कई हिस्सों में कुछ समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी लेकिन कुछ समय बाद बिजली फिर गुल रही जबकि ग्रामीण इलाकों में गत देर रात से गुल हुई बिजली शनिवार दोपहर बाद जाकर बहाल हुई।

ये भी पढ़ें:  Jammu से अमरनाथ यात्रा के लिए 10वां जत्था रवाना, इतने भक्त करेंगे दर्शन

वहीं बगियाल निवासी मुख्तयार सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के चलते यहां 3 बड़े पेड़ गिर गए। पेड़ एक शैड पर जा गिरे जिसके चलते उनका लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वन विभाग से पहले गुहार लगाई गई थी कि इन पेड़ों का कुछ किया जाए। इसके लिए बकायदा लिखित में दिया गया था लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया जिसके चलते अब तूफान के चलते हादसा पेश आया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News