15 मिनट की बारिश ने खोली UIID विभाग की पोल, परेशान हुए लोग
Thursday, Sep 26, 2024-07:19 PM (IST)
ऊधमपुर : कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी व उमस के उपरांत मध्यरात्रि व सुबह को हुई करीब 15-15 मिनट की बारिश से लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी व उमस से राहत तो मिली लेकिन उसके उपरांत फिर वैसा ही मौसम हो गया। वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने यू.ई.ई.डी. विभाग की पोल खोल कर रख दी। वार्ड नंबर-17 सी.ई.ओ. कार्यालय के नजदीक यू.ई.ई.डी. विभाग द्वारा डाली गई पाइप व बनाए गए मैन होल कितने सही हैं, इसकी सही परख वीरवार को बारिश ने की। केवल 15 मिनट की बारिश का पानी मैन होल से बाहर आ गया। इससे सारी गंदगी सड़क पर आ गई। इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का युवक बना 'KBC 16' का विजयता, Amitabh Bachchan ने की तारीफ
उन्होंने इसको लेकर अपना रोष जताते हुए कहा कि यह तो काफी कम बारिश हुई है और अगर बारिश काफी तेज और अधिक हो जाए तो क्या होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से इसका संज्ञान लेने तथा जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here