J-K Weather: उमस व तेज धूप से परेशान हैं जम्मूवासी, बारिश से आएगी तापमान में गिरावट

Wednesday, Oct 02, 2024-02:02 PM (IST)

जम्मू : बीते दिनों हुई बारिशों के बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से गर्मी सताने लगी है। ऐसे में लोगों को गर्मी, तेज धूप और उमस से परेशान होते देखा जा सकता है।

मंगलवार को जम्मूवासी दोपहर 12 से लेकर 3 तक तेज धूप, गर्मी व उमस के चलते काफी परेशान रहे। जम्मू में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने के चलते लोगों को गर्मी में ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ा। दोपहर को जम्मू का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पास रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्तूबर देर रात और 8 अक्तूबर सुबह तड़के और दिन में जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः  हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला के मारे जाने पर Jammu kashmir में 'हंगामा'

बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। इससे तापमान में भी कमी पाई जाएगी। विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर से लेकर 6 अक्तूबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा। विभाग ने इस अवधि के दौरान किसानों को कटाई और अन्य कृषि कार्य जारी रखने की सलाह दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News