कठुआ मुठभेड़ में शहीद बशीर अहमद को श्रद्धांजलि, शहादत से पहले आतंकी को किया था ढेर

Monday, Sep 30, 2024-10:38 AM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू के कठुआ में शनिवार कोग (मंडली) गांव में मुठभेड़ दौरान एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे। आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त कर गए हैड कांस्टेबल बशीर अहमद के परिवार में मातम पसर गया। शहीद के बारे में बताते हुए ए.डी.जी.पी. आनंद जैन ने बताया कि कठुआ में आतंकी हमले की सूचना मिली तो सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हैड कांस्टेबल बशीर अहमद ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान उन्हें भी गोली लगी जिसके कारण वह शहीद हो गए। इसके अलावा उक्त मुठभेड़ में सहायक उपनिरीक्षक और एएसआई भी घायल हो गए थे जिनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : 23 सरकारी कर्मचारियों पर Strict Action, इस नियम के उल्लंघन के लिए हुए Suspend

वहीं शहीद हैड कांस्टेबल बशीर अहमद के पार्थिव शरीर को रविवार देर शाम को सम्मान के साथ गुलशन ग्राउंड पहुंचाया गया जहां मौजूद डी.जी.पी. आप्रेशन नलिन प्रभात व ए.डी.जी.पी. आनंद जैन, अन्य पुलिस अधिकारियों और शहीद के परिजनो ने शहीद बशीर अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों ने एक घर में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, उस दौरान गोलीबारी शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल लक्षित घर के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आसपास के सुरक्षा शिविरों से अतिरिक्त बल बुलाए जाने के साथ ही इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई। शुरुआती गोलीबारी के बाद कुछ देर के लिए शांति रही और शाम ढलने के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी तेज हो गई।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News