दोमाना पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को किया विफल, 23 पशुओं के साथ 3 गिरफ्तार

3/25/2024 4:14:56 PM

मढ़ : दोमाना पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल किया है। दोमाना थाना के अंतर्गत पौनी चक की पुलिस ने 23 पशुओं को पशु तस्करों से मुक्त करवाया है। एस.पी. ग्रामीण बृजेश शर्मा ने बताया कि एस.एच.ओ. दोमाना अरुण शर्मा के नेतृत्व में पौनी चक पुलिस चौकी की टीम शनिवार रात को बोहड़ी चौकी पर नाका लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक वाहन को रुकने का संकेत दिया गया लेकिन वाहन के चालक ने रुकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश की। किसी तरह नाका पार्टी ने उसे पकड़ लिया। वाहन की जांच के दौरान उक्त वाहन में 23 गोवंशीय पशु बिना भोजन और पानी के बेरहमी से बंधे हुए पाए गए। 

ये भी पढ़ेंः- राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों के साथ मनाई होली, लद्दाख को ‘वीरता की राजधानी' बताया

चूंकि डी.एम. जम्मू ने गोवंशीय पशुओं को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस पर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पशु तस्करों की पहचान हारूफ खान निवासी माहौर, मोहम्मद शरीफ निवासी संग्रामपुर और शौकत अहमद निवासी अनंतनाग के रूप में हुई। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News