पशु तस्करी का अनोखा तरीका, AC कंटेनर में पशु तस्करी का प्रयास, 34 पशु मुक्त करवाए

Monday, Apr 15, 2024-06:57 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : घगवाल पुलिस की पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में हाईवे पर टप्याल नाके पर चैकिंग के दौरान कठुआ से सांबा की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी में 15 गोवंश पाए गए, जिन्हें बिना अनुमति के ले जाया जा रहा था। उसी समय पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी 15 गोवंश जिसमें 11 गाय और 4 बैलों थे, को बचाया व वाहन को जब्त कर लिया। मौके पर दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ेंः Srinagar: फारूक अब्दुल्ला के भविष्य में चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले उमर अब्दुल्ला

जानकारी के अनुसार एक अन्य मामले में ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग राजपुरा पुलिस चौकी के निकटवर्ती एक ऐ.सी केंटनर को दबोचा गया, जिसमे में 19 पशुओं को कठुआ बॉर्डर मार्ग से सांबा की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने पशुओं को बचाते हुए 2 तस्करों को भी गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

पकड़े के पशु तस्करों की पहचान निसार अहमद पुत्र गुलाम कादिर खगन निवासी राखी बरा शांगस जिला अनंतनाग ए/पी बठिंडी जम्मू, साहिल अहमद चौधरी पुत्र मोहम्मद अशरफ चौधरी निवासी मजूम काजीकुंड तहसील डूरू जिला अनंतनाग ए/पी सांबा, शाह अमीन पुत्र गुलाम रसूल निवासी करलूप तहसील मढ़ जिला जम्मू और सुभान अली पुत्र शाह मोहम्मद निवासी जुथाना जिला कठुआ के रूप में हुई है। पुलिस ने घगवाल थाने में एफआईआर संख्या 45/2024 यू/एस 188 आईपीसी, 11 पीसीए एक्ट, 3 पीडीपीपी एक्ट, 50/52/54 पशु परिवहन नियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News