J&K : जम्मू में पशु तस्करी की कोशिश नाकाम, पशुओं से भरे 2 वाहन जब्त

Sunday, Jan 12, 2025-09:23 PM (IST)

जम्मू (तनवीर)  : जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन "कामधेनु" के तहत पशु तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक पशु तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। पुलिस पोस्ट सिधरा की टीम ने इस अभियान के तहत 12 पशुओं को बचाया है। ये पशु महिंद्रा वाहन में ले जाए जा रहे थे।

ये वाहन नरवाल से कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे और तवी ब्रिज सिधरा नाके पर पुलिस ने जब इन्हें रोका, तो वाहनों में पशु पाए गए। हालांकि, वाहन के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 12 पशुओं को बचाया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस स्टेशन नागरोटा में मामला दर्ज किया कर लिया गया है। 


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News