J&K के इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियां, सेना ने चलाया तलाशी अभियान
Sunday, Jan 12, 2025-12:14 PM (IST)
जम्मू : सेना ने शनिवार को अखनूर सैक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने तड़के जोगीवान में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखीं, जिनके आतंकवादी होने का संदेह है और उन्होंने निकटवर्ती सेना शिविर को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने तुरंत गांव और आसपास के वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी तथा गहन तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अभी तक संदिग्ध व्यक्तियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी एवं घेराबंदी अभियान जारी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here