J&K News: Rajouri में आतंकी संचालकों पर पुलिस का Action

Wednesday, Jan 01, 2025-03:22 PM (IST)

राजौरी (शिवम) : जिला पुलिस राजौरी ने देशविरोधी गतिविधियों में शामिल 2 व्यक्तियों की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश पर थन्नामंडी थाने में दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 04/2011 के तहत धारा 3/4 ई.आई.एम.सी.ओ. अधिनियम के अंतर्गत की गई। संपत्ति जब्ती की यह कार्रवाई पुलिस और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इश्तियाक अहमद पुत्र मोहम्मद जमान निवासी भट्टियां तहसील थन्नामंडी की 5 कनाल 14 मरले और जाहिद अली खान पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी भट्टियां तहसील थन्नामंडी की 2 कनाल 4 मरले संपत्ति जब्त की गई है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: New Year में आतंकियों की करतूत, गोलियों की धाएं-धाएं से दहशत में लोग

ये दोनों व्यक्ति देशविरोधी तत्वों का समर्थन करने के आरोप में शामिल हैं। यह कार्रवाई पाकिस्तान-आधारित हैंडलर्स और उनके सहयोगियों द्वारा संचालित नैटवर्क को कमजोर करने के उद्देश्य से की जा रही है।

जिला पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि वह राजौरी जिले में देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News