J&K में भारी बर्फबारी के आसार, पर्यटकों और यात्रियों के लिए High Alert जारी
Thursday, Jan 02, 2025-03:21 PM (IST)
जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार से कश्मीर के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई और गुरुवार से पहाड़ों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा की संभावना है। श्रीनगर और जम्मू में हालांकि शुष्क मौसम रहा, लेकिन आसमान में बादल बने रहे।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir पर मंडरा रहा आतंकियों का खतरा, सेना ने किया बड़ा खुलासा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है। जम्मू में भी हल्का कोहरा और ठंड महसूस हो रही है। अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे दिन में ठंड का असर बढ़ रहा है। जम्मू का अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो पिछले दिन की तुलना में हल्का कम है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से श्रीनगर तक नहीं मिलेगी Train, जानें क्या है नया Update
विभाग ने यह भी जानकारी दी कि आगामी दिनों में कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा। पहला विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो चुका है और 2 जनवरी दोपहर तक प्रभावी रहेगा, जबकि दूसरा विक्षोभ 3 से 6 जनवरी के बीच अधिक तीव्रता से असर दिखाएगा। इस विक्षोभ के चलते घाटी के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि 4 और 5 जनवरी को इसका प्रभाव अधिक होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here