J&K में सामान्य हालात पूरी तरह से बहाल नहीं : CM Abdullah

Friday, Jan 03, 2025-07:31 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के CM Omar Abdullah ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अभी भी सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है, क्योंकि आतंकवादी हमले जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शांति स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। अब्दुल्ला की टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 ने कश्मीर के युवाओं के मन में अलगाववाद के बीज बोए थे और नरेंद्र मोदी ने न केवल घाटी में आतंकवाद को समाप्त किया, बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को भी समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ेंः  Border पर चीन का अवैध कब्जा, भारत ने जताया कड़ा विरोध

अब्दुल्ला ने कहा, ''मुझे उस (शाह के बयान) पर कुछ नहीं कहना चाहिए, लेकिन आज भी कुछ जगहों से हमले की खबरें आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर में आज भी सामान्य हालात पूरी तरह से बहाल नहीं हो सके हैं। यह एक प्रक्रिया है और हमें देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है।'' मुख्यमंत्री ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर का नाम बदलकर 'कश्यप' किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है। कुछ मीडिया आउटलेट्स ने इसे चलाया है, लेकिन बाद में इसे सही कर लिया। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और वैसे भी यह जम्मू-कश्मीर सरकार की सहमति के बिना नहीं हो सकता।'' बर्फबारी के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ेंः  'जम्मू की धड़कन' RJ Simran Singh के पिता ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News