जल शक्ति विभाग में अधिकारियों के तबादले, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Friday, Jul 12, 2024-10:13 AM (IST)

जम्मू: जल शक्ति विभाग ने 4 अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता का कार्यभार सौंपा। अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार पंडोह, ब्रह्म ज्योति शर्मा, सुनील कुमार शर्मा और राम कुमार गुप्ता को मुख्य अभियंता का कार्यभार सौंपा। आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को स्थानातंरित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu: इस क्षेत्र की ओर आने वाले ध्यान दें, बिना प्रूफ के नहीं मिल रही Entry

आदेशानुसार नरेश कुमार को कार्यकारी निदेशक जे.के.पी.डी.सी. (बी.एच.ई.पी. के अतिरिक्त प्रभार के साथ), राकेश महाजन को निदेशक टैक्नीकल, जम्मू कश्मीर इकोनोमिक री-कंस्ट्रकशन एजैंसी, राजीव कुमार पंडोह को मुख्य अभियंता यू.ई.ई.डी, ब्रह्म ज्योति शर्मा को मुख्य अभियंता सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कश्मीर तैनात किया गया है। इसके अलावा सुनील कुमार शर्मा अधीक्षण अभियंता हाइड्रोलिक सर्कल बारामूला (हाइड्रोलिक सर्कल कुपवाड़ा/हंदवाड़ा व बड़गाम के अतिरिक्त प्रभार के साथ) के तौर पर काम जारी रखेंगे और राम कुमार गुप्ता भी अधीक्षण अभियंता हाइड्रोलिक सर्कल कठुआ (हाइड्रोलिक सर्कल ऊधमपुर व डोडा के अतिरिक्त प्रभार के साथ) के रूप में काम जारी रखेंगे। वहीं पी.एच.ई. मकैनिकल रूरल सर्कल जम्मू के अधीक्षण अभियंता बोध राज अधीक्षण अभियंता हाइड्रोलिक सर्कल जम्मू, हाइड्रोलिक राजौरी और हाइड्रोलिक सर्कल पुंछ का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News