EPFO पेंशनभोगियों को चेतावनी!... जल्द करें यह जरूरी काम नहीं तो बंद हो सकती है पेंशन

Thursday, Oct 09, 2025-05:42 PM (IST)

जम्मू (सतीश) :   कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने सभी पेंशनभोगियों से मासिक पेंशन के निरंतर वितरण को सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील की है। सुमीत सिंह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त जम्मू ने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करना सभी पेंशनभोगियों के लिए एक अनिवार्य वार्षिक आवश्यकता है। इसे जमा न करने पर पेंशन भुगतान स्वत: ही रुक सकता है। उन्होंने बताया कि कई मामलों में, मृतक पेंशनभोगियों के परिवार के सदस्य EPFO को समय पर सूचित नहीं करते हैं, जिससे सही लाभार्थियों को लाभ जारी करने में देरी और जटिलताएं होती हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगी अब आधार-आधारित फेस रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से अपने घर बैठे आसानी से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए, पेंशनभोगी गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आर.डी. ऐप और जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ई.पी.एफ.ओ. जम्मू द्वारा उन वृद्ध या विकलांग पेंशनभोगियों की सहायता के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो कार्यालय या अपनी निकटतम पेंशन वितरण बैंक शाखा में जाने में असमर्थ हैं। यह टीम ऐसे पेंशनभोगियों के घर जाकर उन्हें घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाने और जमा करने में मदद करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी पेंशनभोगी को आवागमन या स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News