Instagram और WhatsApp यूजर्स को चेतावनी, अब आपकी Chats...
Friday, Oct 03, 2025-07:17 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: क्या आप जानते हैं कि आपकी चैट्स अब पूरी तरह निजी नहीं रह सकती? अब तक हम मानते आए हैं कि WhatsApp, Instagram, Facebook और Messenger पर हमारी बातचीत सुरक्षित रहती है, क्योंकि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होती हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि आपकी चैट सिर्फ आप और जिस से आप बात कर रहे हैं, वही पढ़ सकता है। ऐप या कोई और इसे नहीं पढ़ सकता।
लेकिन अब Meta ने घोषणा की है कि 16 दिसंबर 2025 से इन प्लेटफॉर्म्स पर होने वाली AI चैट्स का इस्तेमाल यूज़र्स को पर्सनलाइज्ड कंटेंट और विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाएगा। इसमें आपकी टाइप की हुई टेक्स्ट और वॉइस दोनों तरह की चैट्स शामिल होंगी।
Meta का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि यूज़र्स को उनकी रुचि के हिसाब से सबसे उपयुक्त कंटेंट और ऐड्स दिखाए जा सकें। लेकिन इसका मतलब यह भी है कि AI चैट्स में डाली गई जानकारी पूरी तरह निजी नहीं रहेगी।
यूज़र्स के पास Ad Preferences और Feed Control Tools जैसे विकल्प होंगे, जिनकी मदद से वे कुछ हद तक अनचाहे विज्ञापन रोक सकते हैं। फिर भी, अगर आप नहीं चाहते कि आपकी AI चैट्स विज्ञापनों में इस्तेमाल हों, तो सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि Meta AI का इस्तेमाल बंद कर दें।
Meta ने बताया कि यह अपडेट धीरे-धीरे अलग-अलग देशों में लागू होगा। यूज़र्स को 7 अक्टूबर 2025 से इन-ऐप नोटिफिकेशन और ईमेल के जरिए इस बदलाव की जानकारी दी जाएगी। संक्षेप में, आने वाले समय में आपको पर्सनलाइज्ड कंटेंट का आनंद मिलेगा, लेकिन इसके साथ आपकी प्राइवेसी की कीमत भी जुड़ी होगी। अब फैसला आपके हाथ में है, सुविधा चुनें या सुरक्षा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here