हाईवे पर जा रहे ट्रक को अचानक लगी आग, बीच सड़क धू-धूकर जला ट्रक

Thursday, Jul 11, 2024-02:38 PM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): जम्मू के रामबन जिले के नाशरी इलाके में सड़क पर जा रहे ट्रक को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक जल गया। वहीं गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार के जानी नुकसान से बचाव रहा।

यह भी पढ़ें :  उधमपुर आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, इस तरह रख रहे चप्पे-चप्पे पर नजर

जानकारी के अनुसार नाशरी-बटोटे पुराने हाईवे सड़क पर एक ट्रक जा रहा था। जब वह बटोटे की ओर जा रहा था तो अचानक उसमें आग लग गई। वहीं समय रहते गाड़ी सवार लोगों ने अपनी जान बचाई। ट्रक में से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगीं। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में पूरा ट्रक जल गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News