Samba रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद, उठ रहे कई सवाल, क्या यह कोई साजिश या कुछ और ?
Monday, Jul 07, 2025-06:59 PM (IST)

सांबा (अजय) : जम्मू-कश्मीर में रेलवे द्वारा बेहतरीन तरक्की करके कश्मीर तक रेल नैटवर्क को पहुंचा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ यू.टी. के सबसे बड़े उद्योग जिला सांबा के रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांबा हैडक्वार्टर में इंडस्ट्री के 3 बड़े फेज हैं व सेना के हैडक्वार्टर भी सांबा में हैं। इसके चलते लाजिमी है कि प्रति दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन ट्रेनें नहीं रुकने के कारण कोई जम्मू तो कोई कठुआ जाता है।
वहीं इस मामले पर पिछले सालों से सांबा के लोग लगातार संघर्ष करके अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन फिर भी ट्रेनों के ठहराव को नहीं शुरू किया जा रहा है।
वहीं कोरोना काल से पहले लगातार ट्रेनें जहां पर रुकती थीं और जब कोरोना खत्म हुआ तो सभी रेलवे स्टेशन शुरू कर दिए गए, परंतु सांबा में स्थिति जस की तस रही। लोगों में लगातार इस बात की चर्चा बनी हुई है कि आखिर कौन है जो जहां पर ट्रेनों को नहीं रुकने दे रहे हैं, जबकि यू.टी. में सबसे अधिक कारखाने सांबा में ही लगे हुए हैं और बाहरी राज्यों के लोग जहां पर काम कर रहे हैं।
इस संबंध में कांग्रेस युवा नेता विनोद कुमार ने कहा कि यह सब कुछ साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि सांबा को पीछे किया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीब लेबर को स्पैशल गाड़ी करके जम्मू रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है और उसके बाद वह अपने घर रवाना होते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द ट्रेनों का ठहराव शुरू होना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here