Jammu: Train में सफर करने वाले रहें Alert! किया यह काम तो होगा भारी जुर्माना

Sunday, Oct 26, 2025-11:51 AM (IST)

जम्मू : त्यौहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच उत्तर रेलवे जम्मू मंडल प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। आप को बता दें कि रेलवे ने टिकट चैकिंग अभियान को तेज कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिला है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पिछले 10 दिनों में लगभग 2500 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे करीब 32 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, 24 अक्तूबर को चलाए गए विशेष अभियान में 1200 यात्रियों से एक ही दिन में 7 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

यह अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक मनोज मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद और अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ की टीम द्वारा चलाया गया। टीम ने जम्मू मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अप और डाऊन दोनों दिशाओं में सघन जांच की।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि त्योहारों के दौरान टिकट चैकिंग अभियानों को मजबूत करने के हमारे प्रयासों ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं। इससे न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है बल्कि वैध यात्रियों के यात्रा अनुभव में भी सुधार आया है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू मंडल अभी नया है और स्टाफ की कमी के बावजूद टिकट चैकिंग टीम ने बेहद सराहनीय कार्य किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News