J&K में मैटाडोर पलटने से दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

Sunday, Oct 06, 2024-07:43 PM (IST)

अखनूर : गांव मथवार से अखनूर आ रही मैटाडोर चालक द्वारा संतुलन खोने के कारण पलट गई जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। हालांकि, कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

ये भी पढ़ेंः  J-K Top-5: घाटी में पहुंचे कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे, तो वहीं 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

जानकारी के अनुसार रविवार को गांव मथवार से अखनूर की तरफ आ रही मैटाडोर सुबह करीब 10 बजे मथवार इलाके में पहुंची। मैटाडोर की रफ्तार तेज होने की वजह से वह तीखे मोड़ पर चालक द्वारा अनियंत्रित होकर रोड के पास पलट गई। इस दौरान राजकुमारी (60) निवासी मथवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मैटाडोर में सवार कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं। घायल सवारियों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। महिला के शव का जम्मू मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। घटनास्थल से चालक और सहचालक फरार बताए जा रहे हैं। वहीं मैटाडोर में सवार लोगों का कहना था कि मैटाडोर की रफ्तार तेज होने के कारण मैटाडोर पलटी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः LLC: घाटी में पहुंचे कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सितारे, शिखर व पठान ब्रदर्स खेलेंगे Legends League

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News