जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द शुरू होगी आवाजायी, यात्रियों को मिलेगी राहत

3/14/2024 7:04:47 PM

हीरानगर: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ के दयाला चक में स्थित तरनाह पुल के चार पिल्लर 19 जुलाई 2023 में बाढ़ के दौरान धंस गए थे। जबकि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 24 फरवरी 2024 तक पुल का मुरम्मत कार्य पूरा करने का दावा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है कि धंसे पुल के साथ तरनाह नाले में बन रहे नया पुल 15 अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद नए पुल से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी, क्योंकि 19 जुलाई से लेकर आज तक तरनाह नाले में पुल के धंसे के कारण आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद हाईवे अथॉरिटी इसे तय समय-सीमा में दुरुस्त नहीं कर पाई है। करीब नौ महीने गुजरने के बाद भी पुल की मुरम्मत का काम आधा भी नहीं हो पाया है। ऐसे में अभी भी लोगों की नाले के बीच बने कच्चे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन तरनाह नाले में बन रहे नए पुल का काम करीब अंतिम चरण में पहुंच गया है जिससे आम लोगों में एक राहत की उम्मीद जगी है।

वहीं नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पी.डी. यशपाल सिंह जोरदन ने बताया कि अप्रैल 15 तक नए पुल का काम पूरा हो जाएगा, जबकि पुराने पुल की मुरम्मत का काम भी लगभग 15 अप्रैल के आसपास ही खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि नए पुल पर आर.सी.सी. बीम डालने का काम पूरा हो चुका है। अब ऊपर स्लैब और तारकोल बिछाने का काम बचा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि नए पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से हाईवे पर चलने वाले लोगों की बड़ी राहत मिलेगी। इससे न सिर्फ जाम से छुटकारा मिलेगा, बल्कि कच्चे रास्तों से गुजरते हुए गाड़ियों को हो रहे नुक्सान का भी बचाव होगा। पुल धंसने के बाद यहां एक पक्का वैकल्पिक व दो कच्चे वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए थे, लेकिन बारिश की वजह से कच्चे वैकल्पिक मार्ग टूटने के कारण वाहन चालकों को परेशानियां उठाने पड़ रही हैं।

ये भी पढ़ेंः- BJP ने कसी कमर, जम्मू-रियासी लोकसभा चुनावों में बंपर जीत का Plan तैयार


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News