जम्मू के इस इलाके में बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Sunday, May 04, 2025-03:50 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह) : जिले के बड़ी ब्राह्मणा इलाके में एक बार फिर से चोरी की वारदात ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शातिर चोरों एक पल्सर मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने पहले इलाके की बारीकी से रेकी की और फिर मौके का फायदा उठाते हुए कुछ ही मिनटों में बाइक को चुरा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे बेहद परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।