Operation Sindoor के तहत जम्मू व कश्मीर के कई School व College बंद
Wednesday, May 07, 2025-08:52 AM (IST)

जम्मू ( धनुज ) : मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कश्मीर और जम्मू संभाग के कुछ जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद रखने का फैसला किया है। यह कदम छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
कश्मीर संभाग के जिन जिलों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, वे हैं — बारामूला, कुपवाड़ा और गुरेज। इन जिलों में आज कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः Poonch में गोला बारूद से पाकिस्तान का Attack, मरने वालों की संख्या बढ़ी
इसी तरह, जम्मू संभाग के जम्मू, राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ जिलों में भी सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक जानकारी का ही भरोसा करें। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात सामान्य होने पर स्कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here