जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की हाई-लेवल बैठक: आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
Friday, Jan 09, 2026-05:50 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के ठिकानों, उनके नेटवर्क और फंडिंग के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी रहना चाहिए।
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में खास तौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में सक्रिय आतंकियों को खत्म करने और नियंत्रण रेखा (LoC) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने पर चर्चा हुई।
अमित शाह ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि वे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लगातार आतंकवाद के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए, ताकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मिली उपलब्धियों को बनाए रखा जा सके।
उन्होंने आतंकवाद के समर्थन करने वाले नेटवर्क को खत्म करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों, उनके सहयोगियों और ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करना जरूरी है, क्योंकि यही नेटवर्क आतंकियों को आर्थिक मदद देता है।
बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा की समीक्षा की और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थायी शांति के विजन को पूरा करने के लिए आतंकियों के नेटवर्क और फंडिंग को पूरी तरह खत्म करने का अभियान तेज गति से जारी रहेगा। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक तपन कुमार डेका, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
