Breaking : खराब मौसम के चलते स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, जानें किस दिन खुलेंगे School
Sunday, Jan 11, 2026-03:28 PM (IST)
जम्मू डेस्क : जम्मू में जारी कड़ी सर्दी और शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। पहले जहां स्कूल 12 जनवरी को खुलने वाले थे, वहीं अब सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दी गई हैं। इस फैसले से स्कूली बच्चों और अभिभावकों में खुशी की लहर है, क्योंकि लंबे समय से ठंड को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही थी। छुट्टियों के विस्तार से बच्चों को 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को माघी पर्व घर पर ही मनाने का अवसर मिलेगा, जिसे अभिभावक बच्चों के लिए एक त्योहारी तोहफा मान रहे हैं।
हालांकि सभी स्कूलों में शिक्षकों को स्कूलों में बुला लिया गया है, लेकिन बच्चों के लिए यह राहत की खबर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
