Jammu में चला ट्रैफिक पुलिस का हंटर, कई वाहन जब्त तो कइयों के कटे चालान, नाबालिग बच्चों को लेकर भी दी गई चेतावनी
Saturday, Nov 01, 2025-06:30 PM (IST)
राजौरी (शिवम) : राजौरी शहर में ट्रैफिक जाम और ई-ऑटो रिक्शा की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस राजौरी ने शनिवार को जिला पुलिस लाइन के पास एक विशेष नाका लगाया। यह कार्रवाई डीटीआई राजौरी रजनीश सलाथिया की निगरानी में जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई। नाके के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 ई-ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया, जबकि 32 चालकों के खिलाफ चालान जारी किए गए। डीटीआई रजनीश सलाथिया ने बताया कि राजौरी शहर में ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह ई-ऑटो रिक्शे हैं, जो ओवरस्पीडिंग, ओवरचार्जिंग करते हैं और जगह-जगह मनमाने तरीके से रुककर जाम की स्थिति पैदा करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो ई-रिक्शा मालिक हैं, वे अपने वाहन बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों को चलाने के लिए देते हैं, जो यातायात नियमों की उल्लंगना है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए चालान जारी किए गए हैं।
साथ ही डीटीआई रजनीश सलाथिया ने उन अभिभावकों को भी चेतावनी दी जो नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते हैं। उन्होंने कहा कि 50cc से कम इंजन क्षमता वाले वाहन नाबालिग बच्चे चला सकते हैं, जिनके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन यदि कोई नाबालिग 50cc से अधिक क्षमता वाला वाहन चलाते हुए पाया गया, तो उसके माता-पिता या वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
