Samba के इस इलाके में मूसलाधार बारिश का कहर, गहरे पानी में डूबा
Sunday, Aug 24, 2025-12:22 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सबसे अधिक प्रभावित मनानू गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया है।
प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे जन-धन के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के चलते नालों और नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते पानी बस्तियों में घुस गया। आपदा प्रबंधन दल मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here