Rajouri में सरेआम हो रहा यह काम, परेशान पब्लिक ने प्रशासन से की मांग

Thursday, Nov 27, 2025-03:19 PM (IST)

राजौरी (अमित शर्मा): जिले के बेला बस स्टैंड क्षेत्र में खुले में कूड़ा जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे इलाके में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया है। कचरे में लगाई जा रही आग से उठने वाला घना धुआँ पूरे क्षेत्र में फैल रहा है और लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि कूड़ा उठाने की सही व्यवस्था न होने के कारण लोग मजबूरी में खुले में कचरा फेंक रहे हैं और कुछ लोग उसे जलाते भी हैं।

PunjabKesari

लोगों के अनुसार, जलते कचरे से नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, VOCs, PAHs और डाइऑक्सिन जैसे खतरनाक रसायन हवा में घुलते हैं। ये रसायन दमा, एलर्जी, कैंसर और सांस से जुड़ी बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि कचरा जलाने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि अम्लीय बारिश, मिट्टी और पानी का प्रदूषण तथा जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएँ भी गंभीर रूप ले लेती हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि—

  1. कूड़ा उठाने की नियमित व्यवस्था की जाए।
  2. खुले में कचरा जलाने पर सख्त रोक लगाई जाए।
  3. प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
  4. इलाके में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।

निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News