सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो ने मचाया हड़कंप, पुलिस ने कहा...
Tuesday, Oct 28, 2025-10:18 PM (IST)
कठुआ (लोकेश): सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और रावण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गहरा रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति लगातार हिंदू धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काऊ बातें कर रहा था, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में तनाव का माहौल बन गया है।
इस मामले में कठुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया है कि संबंधित वीडियो पुराना है और इसमें एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस वीडियो को दोबारा सोशल मीडिया पर न फैलाएं, ताकि क्षेत्र में शांति और आपसी सौहार्द बना रहे। साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति समाज की शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
