Jammu Kashmir के इस अधिकारी का हुआ Transfer, चंडीगढ़ में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Saturday, Oct 04, 2025-06:28 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है। यह आदेश तुरंत प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार, 1995 बैच के आईएएस अधिकारी एच. राजेश प्रसाद को जम्मू और कश्मीर से हटाकर चंडीगढ़ का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
राजेश प्रसाद कर्नाटक के निवासी हैं और उन्होंने सिविल सेवा में लंबा अनुभव हासिल किया है। उन्होंने अपनी पहली तैनाती अरुणाचल प्रदेश में जिला कलेक्टर के रूप में की थी। इसके बाद वे दिल्ली प्रशासन में डिप्टी कमिश्नर, आयुक्त और प्रिंसिपल सेक्रेटरी जैसे पदों पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा, वे चांदनी चौक रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के मुख्य नोडल ऑफिसर भी रहे हैं।
साल 2022 में उनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हुआ था, जहां उन्हें पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (PDD) का प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। अब उन्हें चंडीगढ़ का मुख्य सचिव बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने यह आदेश अपने सक्षम अधिकारियों की मंजूरी के बाद जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here