Jammu Kashmir के इस इलाके में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जांच में जुटी पुलिस
Friday, Sep 26, 2025-10:46 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (रोहित मीश्रा): जम्मू जिले के अखनूर सब-डिविजन के चौकी चोहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। गुब्बारे पर ‘PIA’ (Pakistan International Airlines) लिखा हुआ था।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस प्रकार के गुब्बारे अक्सर सरहदी इलाकों में हवा के रुख के साथ आ जाते हैं, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के ‘PIA’ लिखे गुब्बारे कई बार मिल चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here