Jammu Kashmir में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, झमाझम बरसे बादल

Tuesday, Sep 16, 2025-10:52 AM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट है ले ली। सुबह अचानक आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल दिया और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है।

PunjabKesari

पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही धूप और उमस के कारण लोग बेहाल थे। ऐसे में आज हुई बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर मौसम को सुहावना बना दिया। शहर के बाज़ारों, सड़कों और गली-मोहल्लों में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने इस बदलते मौसम का जमकर आनंद लिया। बारिश के चलते कई निचले इलाक़ों में हल्की जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है, लेकिन प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में भी राजौरी सहित जम्मू संभाग के कई इलाक़ों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने साथ ही लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News