Jammu Kashmir में फिर से खुलेंगे ये 12 पर्यटन स्थल, Tourism को मिलेगा बढ़ावा
Friday, Sep 26, 2025-08:02 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (उदय/मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को यूनिफाइड हेडक्वार्टर (UHQ) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद प्रदेश के 12 पर्यटन स्थलों को पुनः खोलने की घोषणा की है।
बैठक के बाद LG सिन्हा ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि आज की UHQ बैठक में सुरक्षा समीक्षा और विस्तृत चर्चा के बाद, मैंने कश्मीर और जम्मू डिवीजन में उन पर्यटन स्थलों को पुनः खोलने का आदेश दिया है, जिन्हें अस्थायी रूप से सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था।
कश्मीर डिवीज़न में 7 पर्यटन स्थल – अरू वैली, राफ्टिंग पॉइंट यानेर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क, बीजबहारा, दारा शिकोह गार्डन (अनंतनाग), कामान पोस्ट और इको-पार्क खादनियार (बारामूला) – पुनः खोले जाएंगे।
जम्मू डिवीज़न में 5 पर्यटन स्थल – डगन टॉप (रमबन), ढग्गर (कठुआ), चिनकाह और शिव गुफा (सालाल, रीासी), तथा पादरी (डोडा) – सोमवार, 29 सितंबर से आम लोगों के लिए खुलेंगे।
यह निर्णय उस समय आया है जब सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद संवेदनशील पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया था। उस हमले में 26 नागरिक, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, शहीद हुए थे। सरकार ने अब इन पर्यटन स्थलों को चरणबद्ध तरीके से पुनः खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here