Jammu Kashmir में आज रूट डायवर्ट, घरों से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Tuesday, Sep 23, 2025-12:42 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : आज जम्मू कश्मीर में ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक आज 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन है इस दौरान महाराजा हरि सिंह जी का 131वां जन्मदिवस गांव पैंथल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा बाइक कार रैली का भी आयोजन किया गया।  रैली महाराजा हरि सिंह के स्टैचू तक पहुंचेगी। इसके चलते जम्मू ट्रैफिक को लेकर एसएसपी ट्रैफिक जम्मू की तरफ से रूट प्लान की जानकारी दी गई ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आए। जानें कौन-कौन से रूट पर चलेगी गाड़ियां और कौन से कौन रूट पर निकलेगी रैली।

रैली का रूट

  • एमडी रिसॉर्ट बंटालब – मनहास सभा पलौरा – जानिपुर – न्यू प्लॉट – अंपल्ला – पंजतीर्थी–सीपीओ चौक–कच्ची छावनी–परेड–शालमार–इंदिरा चौक– गुमट–महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा (तवी पुल, जम्मू)
  • बरनाई–बीएसएफ पलौरा–टॉप शेरखानिया–राजपुरा चुंगी–नहर रोड–ज्वेल–तवी पुल महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा (तवी पुल, जम्मू)

ट्रैफिक डायवर्जन योजना :

  • उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाले वाहन इंदिरा चौक-विवेकानंद चौक, समदियां कट, गुज्जर नगर ब्रिज से गंतव्य तक का मार्ग चुनेंगे। इसके अलावा, दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाले लोग भी अपनी सुविधानुसार आवागमन के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • चौथा तवी ब्रिज, भगवती नगर केवल दक्षिण से जाने वाले हल्के वाहनों के लिए खुला रहेगा। दक्षिण से नो ब्रिज की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
  • डोगरा चौक से बिक्रम चौक और तवी ब्रिज के रास्ते यातायात प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों के लिए तदनुसार डायवर्जन किया जाएगा।
  • रैली की आवश्यकतानुसार अन्य आंशिक डायवर्जन किए जाएंगे।
  • लोग उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए टीसीपी नगरोटा सिधरा ब्रिज और इसी प्रकार दक्षिण से उत्तर की ओर सिधरा चौक-पंजतीर्थी के रास्ते जाने के लिए सिधरा ब्रिज का विकल्प भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News