जम्मू-कश्मीर में पैर पसार रही यह खतरनाक बीमारी, सामने आए कई मामले

Monday, Sep 15, 2025-02:27 PM (IST)

जम्मू :  जम्मू और कश्मीर में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है खासतौर पर जम्मू में डेंगू के मामले अधिक पाए गए हैं जिससे लोगों का स्वास्थय खतरे में पड़ गया है। पैर पसार रही इस खतरनाक बीमारी की गहरी चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वाईस चेयरमैन बलबीर राम रत्तन ने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए और ज्यादा प्रभावी कदम उठाए जाए। 

पिछले 24 घंटों के दौरान 88 संदिग्धों की जांच की गई जिसमें 4 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन में 2 पुरूष और 2 ही महिलाएं शामिल हैं। अब तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 446 हो गई है।दुर्भाग्यवश, इस बीमारी के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। बलबीर राम रत्तन ने कहा कि डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार और जनता, दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह और ज्यादा तेजी से फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और जन जागरूकता अभियान चलाए।

उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, संदिग्ध मामलों की त्वरित पहचान और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को भी तेज करने की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News