कृप्या दें ध्यान... Jammu में 2 दिन बंद रहेगा ये पुल, ट्रैफिक डायवर्ट

Friday, Nov 28, 2025-02:07 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू में 2 दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहने की खबर सामने आई है। अगस्त माह में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए तवी नदी पर बने चौथे पुल ने शहर के यातायात को प्रभावित किया और प्रशासन के आग्रह पर सेना ने बेली ब्रिज तैयार कर दिया। 3 माह तक राहत प्रदान करने वाला यह बेली पुल अब 2 दिन के भीतर हटा दिया जाएगा। चौथे पुल की एक ट्यूब के ठीक होने के बाद अब बेली पुल वाले स्थान की मुरम्मत की जाएगी। बाढ़ से बहे तटबंध को भी युद्धस्थर पर ठीक किया जा रहा है।

पुलिस सिटी जम्मू ने आम जनता और वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण यातायात सलाह जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार 28 और 29 नवम्बर को भगवती नगर स्थित चौथे तवी पुल का उपयोग न करने की अपील की गई है। दरअसल, पुल पर बाढ़ के बाद बनाए गए बेली ब्रिज को हटाने का काम 2 दिनों तक चलेगा। ऐसे में ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि इन दो दिनों में चौथे तवी पुल की जगह मुख्य तवी पुलों का इस्तेमाल करें ताकि आवाजाही सुचारू रहे। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चौथे तवी पुल पर नॉर्थ सिटी से साऊथ सिटी और साऊथ से नॉर्थ आने-जाने वाली दोतरफा आवाजाही नियंत्रित तरीके से करवाई जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी।

बताते चलें कि भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन ने 29 अगस्त को क्षतिग्रस्त हुए पुल पर 110 फुट लम्बा यह बेली ब्रिज 12 घंटे के अंदर बना दिया था। जिसके अगले दिन 30 अगस्त को सेना द्वारा बनाए गए इस पुल पर वाहनों को एक-एक कर भेजना शुरू हो चुका था। वहीं अब 3 माह बाद पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मुरम्मत किए जाने के बाद सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त ट्यूब को पिछले दिनों खोल दिया गया जबकि शेष क्षतिग्रस्त हिस्से को भी युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है। जिसके चलते इन 2 दिनों के लिए पुल पर यातायात रोका गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News