J&K: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर! फिर पटरी पर दौड़ने जा रही ये Trains
Thursday, Oct 30, 2025-05:57 PM (IST)
 
            
            जम्मू ( मगोत्रा ) : उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में पिछले कुछ दिनों हुई, लगातार बारिश व जलभराव के कारण कई ट्रेनौं को रद्द करना पड़ा था तथा कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट करना पड़ा था। परंतु मंडल के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विभिन्न खंडों का जायजा लेने और ट्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, समय-समय पर ट्रेनों को पुन: संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को छठे फेस में पुन: परिचालन जम्मू मंडल से शुरू होने जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है
ट्रेन संख्या 19028, जम्मूतवी - बांद्रा टर्मिनस इस ट्रेन का पुन: संचालन 03/11/2025 से शुरू किया जा रहा है।
 ट्रेन संख्या 15656, श्री माता वैष्णो देवी कटडा- कामाख्या ट्रेन का पुन: संचालन 05/11/2025 से किया जा रहा है। 
ट्रेन संख्या 14610, श्री माता वैष्णोदेवी कटडा- योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन का पुन: संचालन 01/11/25 से किया जा रहा है।
 ट्रेन संख्या 19804, श्री माता वैष्णो देवी कटरा - कोटा ट्रेन का पुन: संचालन 02/11/2025 से किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के संचालन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित होने के बाद इन ट्रेनों का पुन: संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें छठे फेस में चलाई जा रही हैं, इससे पहले भी 5 फेसों ट्रेनों का पुन: संचालन किया गया था। आगे भी मंडल में ट्रेनों का रेल परिचालन धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            