Srinagar के पुराने शहर में मची अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए भागे लोग
Wednesday, May 21, 2025-11:55 AM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : श्रीनगर के पुराने शहर के नरेरा डांगरपोरा इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब घनी आबादी वाले ईदगाह क्षेत्र में अचानक आग भड़क उठी। तेज़ी से फैलती लपटों ने कुछ ही देर में कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः J&K : नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त Action, करोड़ों की नशीली दवाएं की नष्ट
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद साकिदाफर, एस.एच. पोरा, मुख्यालय, बाबदेम्ब और नौशेरा से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
अधिकारी ने बताया, "शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, 4 से 5 घर प्रभावित हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here